शुभ श्रावण 2020: श्रावण माह को हिंदू धर्म के सबसे पवित्र और शुभ महीनों में से एक माना जाता है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार पांचवां महीना ‘श्रावण मास’ विशेष रूप से भगवान शिव और उनकी जीवनसाथी माता पार्वती को समर्पित है।
हिंदुओं के लिए यह महत्वपूर्ण है क्योंकि साल के कई त्योहार इस महीने का हिस्सा हैं । इस माह में कृष्ण जन्माष्टमी, रक्षा बंधन, नरयल पूर्णिमा, नाग पंचमी, बसवा पंचमी, अवनी अवितम और जांध्यम पूर्णिमा जैसे कई अन्य पर्व मनाए जाते हैं। श्रावण मास, चातुर्मास या वर्ष के चार शुभ महीनों में से दूसरा है और आमतौर पर जुलाई और अगस्त में मनाया जाता है। इस माह के दौरान प्रत्येक सोमवार को श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करते हैं और शिव को दूध, फूल, पवित्र जल और बेल के पत्ते चढ़ाते हैं। किसान भी शिव भक्तों के साथ
इस महीने की शुरुआत का जश्न मनाने के लिए उत्सुक रहते हैं । इस पावन माह को सावन के
नाम से भी जाना जाता है, जबकि अन्य भाषाओं में इसे श्रावण या अवनी के नाम से जाना जाता
है।
इस वर्ष सावन के महीने की शुरुआत 6 जुलाई, 2020 को होगी । हिंदू कैलेंडर के अनुसार, यह पांचवां महीना है और सावन सोमवार व्रत के साथ ये मास भगवान शिव को समर्पित है । मान्यता है कि भगवान शिव ने इस माह में पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में चुना था।
हर साल, श्रावण पूर्णिमा या
पूर्णिमा का दिन जिस नक्षत्र के भीतर आता है, उसे भगवान विष्णु का जन्म नक्षत्र भी कहा जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार राजा दक्ष की पुत्री देवी सती को अपने प्राण त्याग कर देवी पार्वती के रूप में पुन जन्म लेना पड़ा। वह भगवान शिव से विवाह करना चाहती थी और इसी लिए देवी पार्वती ने श्रावण माह के दौरान तपस्या की थी जिसे श्रावण मास के नाम से भी जाना जाता है। कहा जाता है कि देवी पार्वती की भक्ति से भगवान शिव प्रसन्न हुए और इस प्रकार उनकी मनोकामना पूरी हुई। इसलिए सोमवार को श्रावण सोमवर के नाम से जाना जाता है।
शास्त्रों में सोमवार का दिन भगवान शिव की आराधना के लिए होता है। सोमवार के दिन व्रत रखने से भोले शंकर अपने भक्तों पर विशेष कृपा करते हैं। पूरे श्रावण मास में 06, 13, 20, 27 जुलाई और 03 अगस्त को है। ऐसा माना जाता है कि सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करने से जीवन से सभी तरह की परेशानियों से छुटकारा मिलता है। इस बार सावन महीने में 5 सोमवार है। इससे पहले 2017 में सावन महीने में 5 सोमवार पड़ा था। इस साल सावन के महीने में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेज और कोट्स भेजकर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दें।
यहां से लें ट्रेंडिंग और बेहतरीन कोट्स और इमेजेज-
1. आकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चंडाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का।
जय शिव शंभू।।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
2. महेशं सुरेशं सुरारातिनाशं विभुं विश्वनाथं विभूत्यङ्गभूषम्।
विरूपाक्षमिन्द्वर्कवह्नित्रिनेत्रं सदानन्दमीडे प्रभुं पञ्चवक्त्रम्।
हर हर महादेव।।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
3. राम भी उसका रावण उसका,
जीवन उसका मरण भी उसका।
तांडव है और ध्यान भी वो है,
अज्ञानी का ज्ञान भी वो है।
हर हर महादेव।।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
4. शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ,
अंतकाल को भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ।
सावन की शुरुआत आपके लिए मंगलमय हो।।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
5. शिव गुरु हैं। शिव शाश्वत हैं। शिव आशुतोष हैं।
शिव सत्य हैं। शिव सुंदर हैं।
महादेव के पसंदीदा महीने की हार्दिक शुभकामनाएं।।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
6. सावन की शुभकामनाएं
वैद्यनाथावतारो हि नवमस्तत्र कीर्तित:।
आविभूर्तो रावणाथंर् बहुलीलाकर: प्रभु:।।
तदानयनरूपं हि व्याजं कृत्वा महेश्वर:।
ज्योतिलिंर्गस्वरूपेण चिताभूमौ प्रतिष्ठित:।।
वैद्यनाथेश्वरो नाम्ना प्रसिद्धोऽभूज्जगत्त्रये।
दर्शनात्पूजनाद्भभक्या भुक्तिमुक्तिप्रद: स हि।।
7. Happy Sawan 2020
ओम नम: शिवाय
शिव की बनी रहे सब पर छाया
पलट दे जो किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न हो पाया
बोलो ओम नम: शिवाय
8. मुबारक हो आपको सावन का पहला सोमवार
मंदिर की घंटी,
आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली।
जिंदगी लाए खुशी की बहार,
मुबारक हो आपको सावन का पहला सोमवार
9. शिव की शक्ति
शिव की शक्ति,
भोले की भक्ति,
खुशियों की बहार दें,
महादेव की कृपा से
आपको जिंदगी के हर कदम पर सफलता मिले
10. Sawan 2020 Wishes: शक्ति में संसार है...
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार है
सावन 2020 के सोमवार की बधाई
11. शिव की ज्योति से नूर मिलता है...
शिव की ज्योति से नूर मिलता है सबके दिलो को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है भोले के द्वारकुछ न कुछ जरूर मिलता है
12. राम भी उसका रावण उसका
राम भी उसका रावण उसका,
जीवन उसका मरण भी उसका।
तांडव है और ध्यान भी वो है,
अज्ञानी का ज्ञान भी वो है।
हर हर महादेव।।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
13. Sawan Somvar 2020: शिव की भक्ति के लिए सावन मास है खास
बेसन की रोटी, नींबू का अचार,
दोस्तों की खुशी, अपनों का प्यार
सावन की बारिश किसी का इतंजार
मुबारक हो आपको, शिव सावन सोमवार
14. सावन की हुई शुरुआत 19 जुलाई को मनाई जाएगी सावन शिवरात्रि...
है हाथ में डमरू है
और काल नाग है साथ
है जिसकी लीला अपरम्पार
वो है भोले नाथ
सावन की शुभकामनाएं
15. Happy Sawan Somvar 2020: सावन की शुभकामनाएं ऐसे दें
शिव की शक्ति, शिव की भक्ति, खुशी की बहार मिले।
सावन के पावन अवसर पर, जिंदगी में आपको नई शुरुआत मिले।
16. सावन की शुभकामनाएं...
भक्ति में है शक्ति बंधू, शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा उन शिव जी का आज त्यौहार है ।
सावन के सोमवार की बधाई
17. सावन की हार्दिक बधाई...
करूं क्यों फिक्र कि,
मौत के बाद जगह कहां मिलेगी,
जहां होगी मेरे महादेव की महफिल,
मेरी रूह वहीं मिलेगी.
सावन की हार्दिक बधाई
18. Happy Sawan 2020: ओम नम: शिवाय
मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली।
जिंदगी लाए खुशी की बहार,
मुबारक हो आपको सावन का सोमवार
19. Sawan 2020: सावन की शुभकामनाएं देने के लिए भेजें ये शानदार मैसेज
नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय
नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मे न काराय नम: शिवाय:॥
सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं
20. ऊँ: नम: शिवाय, सावन की इस खूबसूरत से मैसेज के जरिए दें बधाई...
मन छोड़ व्यर्थ की चिंता
तू शिव का नाम लिये जा
शिव अपना काम करेंगे
तू अपना काम किए जा
ऊँ: नम: शिवाय
सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं
21. Happy Sawan Month 2020: सावन का महीना 3 अगस्त को खत्म होगा...
शिव की महिमा होती है अपरंपार,
जो सभी भक्तों का करती है बेड़ा पार।
चलो आओ जुड़ बैठे शिव के चरणों में,
मिल कर बांट लें हम भोले का यह प्यार।
22. Sawan 2020 Wishes: शिव शंकर का प्रिय महीना है सावन, अपनों को भेजें ये खूबसूरत मैसेज
भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार है
सावन के सोमवार की बधाई
23. सावन की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं...
आज है सावन सोमवार, करिए भोले भंडारी का जाप, उनके जाप से धुलते हैं सारे पाप
सावन सोमवार की शुभकामनाएं
24. चारों तरफ गूंज रहे हैं भोले बम बम के जयकारे
मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली।
जिंदगी लाए खुशी की बहार,
मुबारक हो आपको सावन का सोमवार
25. ओम नम: शिवाय, सावन की हार्दिक शुभकामनाएं...
कर्ता करे ना कर सके,
शिव करे सो होय,
तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा ना कोय।
सावन माह की शुभकामनाएं
26. सावन की शुभकामनाएं...
नाम ऊंचा है सबसे महादेव का,
वंदना इनकी करते हैं सब देवता।
इनकी पूजा से वरदान पाते हैं सब,
शक्ति का दान पाते हैं सब।
नाग असुर प्राणी सब पर ही भोले का उपकार हुआ,
अंत काल में भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ।
सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं
27. भक्ति का रस बहता है दिलों में, रमता है मन भगवान की चरणों में
भक्ति का रस बहता है दिलों में, रमता है मन भगवान की चरणों में
बस एक बार कर दो कृपा हे प्रभु बस जाऊंगा आपकी शरणों में
ले चलो जहां आप चाहो, बस अपनी शरण में स्थान देते रहना
नहीं जाऊंगा कहीं छोड़कर आपको जाने की कभी मत कहना
28. हमारी विनती सुनो हे जगत के त्रिशूलधारी
हमारी विनती सुनो हे जगत के त्रिशूलधारी
आए हैं आपक शरण में बनकर दुखियारी
कर के मध्य कमण्डलु चक्र त्रिशूलधारी।
सुखकारी दुखहारी जगपालन कारी॥
29. आया-आया सावन का महीना, हर ओर गूंजा बोल बम का नारा
आया-आया सावन का महीना, हर ओर गूंजा बोल बम का नारा
भगवान शिव की महिमा है न्यारी, चलने लगा हर ओर भंडारा
जो भक्त उनकी शरण में जाकर उनसे याचना करता है
उसकी मनौती होती है पूरी, खुशियां लेकर घर लौटता है
30. सभी मित्रों को मिले शिव का आशीर्वाद, जिंदगी हो निराली
आ गया है सावन का महीना, हर ओर छा गई है हरियाली
सभी मित्रों को मिले शिव का आशीर्वाद, जिंदगी हो निराली
भगवान का आशीर्वाद मिले और मिले उनका सान्निध्य
वे रहते हैं हर स्थान पर और वे हैं सदा अनंद और नित्य
31. महाकाल भगवान हमारे साथ हैं
महाकाल भगवान हमारे साथ हैं
फिर किस बात का है भय यहां
उनकी छत्रछाया में रहता हूं
सर्वत्र हैं प्रभु वहां और यहां
32. सोमवार को शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक कराने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है
सावन का पहला दिन सोमवार और अंतिम दिन भी सोमवार को होना बहुत शुभ है।
सोमवार को शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक कराने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।
33. रखें व्रत और करें पूजा इस सोमवार
आई हरियाली, आया सावन हर ओर निराली मन को भावन
भगवान महादेव का होगा दर्शन भक्ति में सबका बढ़ेगा आकर्षण
दुख होंगे दूर, खुलेंगे सुख के द्वार रखें व्रत और करें पूजा इस सोमवार
34. मुबारक हो आपको सावन का सोमवार
मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली।
जिंदगी लाए खुशी की बहार,
मुबारक हो आपको सावन का सोमवार
35. Sawan 2020: सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् |
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्||
सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं
36. महाकाल से बड़ा ना कोय...
कर्ता करे ना कर सके,
शिव करे सो होय,
तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा ना कोय।
सावन माह की शुभकामनाएं
37. अपनों को भेजें ये संदेश
नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय।
नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मे न काराय नमः शिवायः।।
38. सावन माह की शुभकामनाएं
महेशं सुरेशं सुरारातिनाशं विभुं विश्वनाथं विभूत्यङ्गभूषम्।
विरूपाक्षमिन्द्वर्कवह्नित्रिनेत्रं सदानन्दमीडे प्रभुं पञ्चवक्त्रम्।
हर हर महादेव।।
39. सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं
नाम ऊंचा है सबसे महादेव का,
वंदना इनकी करते हैं सब देवता।
इनकी पूजा से वरदान पाते हैं सब,
शक्ति का दान पाते हैं सब।
नाग असुर प्राणी सब पर ही भोले का उपकार हुआ,
अंत काल में भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ।
Good info
जवाब देंहटाएं